शिक्षित बेरोजगारी की समस्या

. शिक्षित बेरोजगारी की समस्या अन्य सम्बन्धित शीर्षक- बेरोजगारी, • बेरोजगारी की समस्या और समाधान ● शिक्षितों बेरोजगारों की समस्या एक चुनौती बेरोजगारी की विकराल समस्या • जनसंख्या वृद्धि और बेरोजगारी • जनसंख्या विस्फोट और बेकारी की समस्या, शिक्षा और रोजगार • बेकारी की समस्या एवं समाधान । "बेरोजगार व्यक्ति को कष्ट तो पहुंचता ही है, साथ ही उसका नैतिक पतन भी होता है; जो साधारण रूप से को प्रस्त कर लेता है और पीढ़ी-दर-पीढ़ी बढ़ता ही जाता है। इस प्रकार के असन्तुष्टको का अधिक -अज्ञात समाज संख्या में बेकार होना देश की राजनैतिक स्थिरता के लिए भी हानिकारक और भयंकर है।" [ रूपरेखा 1) प्रस्तावना, 2) बेरोजगारी का अर्थ, 3) बेरोजगारी 4) बेरोजगारी एक अभिशाप, 5) बेरोजगारी के कारण– (क) जनसंख्या में वृद्धि, (ख) दोषपूर्ण शिक्षा-प्रणाली (ग) कुटीर उद्योगों की उपेक्षा, (घ) औद्योगीकरण की मन्द प्रक्रिया, (ङ) कृषि का पिछड़ापन, एक प्रमुख समस्या, (च) कुशल एवं प्रशिक्षित व्यक्तियों की कमी, 6) दूर करने के उपाय- (क) जनसंख्या वृद्धि पर नियन्त्रण,...