Syntax
* Syntax*
परिभाषा - वाक्य में शब्दों को उचित स्थान पर सही रूप में प्रयोग करने को Syntax कहते हैं।
The correct arrangement of words in a sentence is called Syntax
अतः इसके अन्तर्गत वे सभी नियम आते हैं जो सही अंग्रेजी लिखने के लिए अनिवार्य है।
((1) Rules of Article
अंग्रेजी में a, an और the को Article (उपपद) कहते हैं। ये दो प्रकार के होते हैं 1. Indefinite Article 'A' तथा 'An' को Indefinite Article कहा जाता है क्योंकि वे अनिश्चित Noun के पहले आते हैं। जैसे-
I saw a boy (any boy).
He saw an owl (any owl). इनका प्रयोग साधारणतया Singular countable Nouns (जिन Nouns को गिना जा सके) के साथ होता है।
साधारणक्या Uncountable Nouns (जिन Nouns को न गिना जा सके) के साथ इस Article का प्रयोग नहीं किया जा सकता। जैसे-
A chair is made of wood.
इस वाक्य में chair countable है। अतः इसके पूर्व का प्रयोग
अतः इसके पहले Indefinite Article का प्रयोग नहीं हुआ है।
हुआ है । twood (लकड़ी) यहाँ uncountable है।
2. Definite Article The Definite Article है क्योंकि यह निश्चित Noun के पहले प्रयोग होता है। जैसे-
I went to meet the teacher (the teacher of our class).
'A' का प्रयोग
Rule (a) Indefinite Article 'n' का प्रयोग साधारणतया उन Nouns के पूर्व जिनकी गिनती की जा सकती जाता है और जिनका उच्चारण Consonant (व्यंजन) की आवाज से होता है। जैसे-
A dog, a woman, a horse, a boy, a table आदि ।
ये शब्द क्रमशः 'ड', 'व', 'ह', 'व', 'ट ध्वनि से आरम्भ होते हैं। अतः इनके पूर्व 'a' Article लगा है।
(b) जब "U" की आवाज "यू (yu) हो; जैसे- A university, a European dress, a utensil, a union.
ये शब्द यू (u) ध्वनि से आरम्भ होते हैं। अतः इनके पूर्व 'n' Article लगा है।
(c) जब 'O' की आवाज व (W) हो; जैसे-
A one-eyed man, a one-rupee note.
ये दोनों शब्द व ध्वनि से आरम्भ होते हैं। अतः इनके पूर्व 'a' Article लगा है। (d) एकवचन में जातिवाचक संज्ञा (Common Noun) से पहले one का भाव प्रकट करने के लिए a का प्रयोग होता है।
He has a book in his hand. (a= one)
(e) एकवचन में जातिवाचक संज्ञा से पूर्व any का भाव प्रकट करने के लिए का प्रयोग होता है। जैसे-
A king had four sons. (A = any) (f) व से the same का भाव भी प्रकट होता है। जैसे-
Birds of a feather flock together. (a = the same) (g) जब एक व्यक्तिवाचक संज्ञा (Proper Noun) का प्रयोग एक जातिवाचक संज्ञा (Common Noun) के रूप में किया जाता है, तो उसके पूर्व Article 'a' का प्रयोग होता है जैसे He is a Shylock..
यहाँ शामलॉक का प्रयोग जातिवाचक संज्ञा के अर्थ में किया गया है अर्थात् 'n cruel money lender. (h) a का प्रयोग प्रति (per) के रूप में भी किया जाता है। जैसे
He earns Rs 3000/- a month. (aper) (i) निम्नलिखित में का प्रयोग देखिये :
a noise, a pity, a nuisance, a bad cold, a headache, a temperature. (j) अनेक idiomatic phrases में का प्रयोग होता है। जैसे-
all of a sudden, on a large scale, to be in a hurry, to be in a rage.
'An' का प्रयोग
Rule (a) Indefinite Article 'an' का प्रयोग उन शब्दों के पहले होता है जो किसी Vowel (स्वर) a.. से आरम्भ हों और जिनका उच्चारण भी Vowel की तरह होता है। जैसे-
An elephant, an ass, an orange, an umbrella, an ink-pot. ये शब्द क्रमशः 'ए', 'आ', 'औ', 'अम', 'इ' ध्वनि से आरम्भ होते हैं। अतः an का प्रयोग किया गया है। (b) जिन शब्दों में 'h silent रहता है उनसे पहले an का प्रयोग होता है। जैसे-
An hour, an honest man, an honourable man, an heir (एयर उत्तराधिकारी) आदि ।
ये शब्द क्रमश: 'आ', 'औ', 'ऑ', 'एअ' ध्वनि से आरम्भ होते हैं। अतः ani का प्रयोग किया गया है।
(c) जब कोई शब्द ½ से प्रारम्भ हो, ध्वनि 'ह' की हो लेकिन शब्द के प्रथम भाग (syllable) पर जोर न हो तो बहुधा are
का प्रयोग होता है। जैसे
an historical novel, an hotel.
(d) उन Consonants से आरम्भ होने वाले संक्षिप्त रूप (abbreviation) के पूर्व जिनका उच्चारण Vowel के समान
हो; जैसे-
An M. A, an LL. B., an S. D. O., an S. P. ये शब्द क्रमश: 'एम', 'एल', 'एस' ध्वनि से आरम्भ होते हैं। अतः a72 का प्रयोग किया गया है।
The ' का प्रयोग
Rule. (a) The' का प्रयोग उस समय होता है जब हम किसी खास (particular) व्यक्ति या वस्तु या जिसका पहले
उल्लेख हो चुका हो, या जिससे वक्ता परिचित हो, के बारे में बात करते हैं। जैसे-
1 The book you want is out of print. 2. The boy you see is my son.
(b) The' का प्रयोग पर्वत श्रेणियों (mountain ranges), नदी, नहर, सागर, महासागर, खाड़ी, रेगिस्तान, द्वीप सम्
(group of islands), प्रसिद्ध इमारतों के नाम से पहले होता है। क्रमशः उदाहरण देखिये-
The Himalayas, the Ganga, the Suez, Canal, the Red Sea, the Indian Ocean, the Persian Gulf, the Sahara Desert, the West Indies, the Taj Mahal. नोट - पर्वत शिखरों (individual penks) के पहले the का प्रयोग नहीं होता। जैसे- Mount Everest, Moun
Abu (c) एकवचन के Common Nouns जब वे समस्त जाति या वर्ग (whole class) का बोध कराते हों, उनके पहले th
का प्रयोग होता है। जैसे- 1. The cow is a useful animal. - 2. The dog is a faithful animal.
(d) धार्मिक पुस्तकों के नाम के पहले the का प्रयोग होता है। जैसे-
The Ramayan, the Gita, the Koran, the Bible. लेकिन जब पुस्तक के पहले कवि या लेखक का नाम दिया हो तो the का प्रयोग नहीं होता। जैसे-
Balmiki's Ramayan, Vyas's Maliabharata, Shakespeare's Julius Caesar. (e) यदि दिशा के पहले कोई Preposition हो तो उसके पहले the का प्रयोग होता है: अन्यथा नहीं। जैसे-
He is coming from the south. My house faces east
The East पूर्वी देश
-
The West- पश्चिमी देश
(f) जब Proper Noun के पहले कोई Adjective हो तो the का प्रयोग होता है। जैसे-
The grent Shakespeare, the immortal Gandhi. (g) समाचार-पत्रों के नाम से पहले जैसे
The Hindustan Times, the Times of India.
(h) जहाज, वायुमान (ships and neroplanes) तथा ट्रेनों के नाम के पहले जैसे The Victory (जहाज का नाम) the Taj Exprons (ट्रेन का नाम) | (i) कुछ प्रान्त, देश तथा भौगोलिक नामों के पहले thie का प्रयोग होता है। जैसे- The Punjab (the land of five rivers), the Deccan (the South), the United States of
America.
(i) कुछ वस्तुओं से पहले जो केवल एक ही होती है; जैसे-
The sun, the moon, the earth, the sky, the equntor (भूमध्य रेखा)
(k) Adjective के पहले 'the' का प्रयोग होता है और उस Adjective के बाद कोई Noun नहीं लगाया जाता, ऐसे
अवसर पर यह Adjective, Noun of Multitude (समूहवाचक संज्ञा) का काम करता है, विशेषण का नहीं। जैसे-
The rich should help the poor. The rich = rich persons, the poor poor persons. (इनका प्रयोग सदा Plural में होता है 1)
(1) Superlative Degree के Adjectives तथा Ordinals (अर्थात् first, second, third आदि) के पहले the
का प्रयोग होता है। जैसे-
1. He is the best player of the team. 3. See it on the first page of the book.
2. The darkest cloud has a silver lining
(m) Comparative Degree में Adverb की भाँति प्रयोग होने पर the का प्रयोग होता है। जैसे-
1. The sooner, the better. (The sooner it is done, the better it in.) 2. The higher you go, the cooler you feel. (n) ऐसे Proper Nouns के पहले जिनका प्रयोग (Common Nouns) की भाँति हो, the का प्रयोग करते हैं। जैसे-
2. Kashmir is the Switzerland of Indin.
1. Kalidas is the Shakespeare of India. (Shakespeare जैसा कवि) (स्विट्जरलैण्ड जैसा प्राकृतिक सौन्दर्य से पूर्ण देश) (o) देशों के नामों के पूर्व the का प्रयोग होने से वहाँ के व्यक्तियों का बोध होता है तथा प्रयोग न होने से उस देश की भाषा
का बोध होता है। जैसे- The English = English people (अंग्रेज); English = English language (भाषा
); The French =
the people of France (फ्रांसीसी); French the language of France (भाषा); The Greek = the people of Greece (यूनानी) Greck the language of Greece (भाषा)
=
(p) All तथा both के पश्चात् प्रायः the का प्रयोग होता है; जैसे- 1. All the men came.
2. Both the friends were there. (q) कुछ मुख्य ऐतिहासिक घटनाओं के पहले the का प्रयोग होता है। जैसे-
The French Revolution, the Second World War, the Independence Day.
(r) Surnames के पहले जिससे परिवार के सदस्यों का बोध होता है, the का प्रयोग होता है। जैसे-
The Sharmas (the members of the Sharma family) have gone on a tour.
The Omission of the Article (Article का लोप) (1) Proper Noun के पहले प्रायः किसी Article का प्रयोग नहीं होता। जैसे-
1. Incorrect- He is going to the Kolkata. Correct - He is going to Kolkata.
2 Incorrect- The Delhi is a big city Correct Delhi is a big city.
.
(2) Material Nouns के पहले सामान्य अर्थ में 'the' का प्रयोग नहीं होता। जैसे-
1. Incorrect- The gold is a precious metal. Correct Gold is a precious metal.
2 Incorrect- The iron is a useful metal. Correct Iron is a useful metal.
नोट- Material Noun का प्रयोग जब विशेष अर्थ में होता है तो the का प्रयोग होता है। जैसे-
1. The gold of my ring is pure. 2. The water of the Ganga is polluted.
(3) Abstract Noun के पहले Article 'the' का प्रयोग नहीं होता। जैसे -
Incorrect- The honesty is the best policy. Correct Honesty is the best policy
.
(4) जब कोई Common Noun व्यापक अर्थ (widest sense) में प्रयोग हो तो कोई Article नहीं आता है। जैसे- court आदि का
Incorrect- A man is mortal. Correct Man is mortal.
(5) जब कुछ Nouns जैसे school, college, university, church, hospital, bed, prison, प्रयोग अपने उद्देश्य के लिए होता है तो इनसे पहले the का प्रयोग नहीं होता। जैसे-
1. Incorrect- He goes to the school. Correct - He goes to school.
(अध्ययन के लिये)
2 Incorrect - She goes to the temple at 10 o'clock. Correct She goes to temple at 10 o'clock.
(प्रार्थना के लिये)
यदि इन स्थानों पर हम किसी अन्य उद्देश्य के लिये जाते हैं तो article 'the' का प्रयोग होता है जैसे-
1. My father went to the school (or college) to see the Principal.
2. Some workers are going to the temple to repair it.
(6) ‘Kind of तथा 'sort of के बाद कोई Article नहीं आता। जैसे-
1. Incorrect- What kind of a man is he? Correct - What kind of man is he 2
2 Incorrect I do not like this sort of a man.
Correct I do not like this sort of man. (7) बीमारियों, regular meals और उन वस्तुओं के पहले जो अपनी किस्म की एक हैं किसी Article का प्रयोग नहीं
होता। जैसे-
(d) Fever, Malaria, Dysentery, Plague आदि । नोट- केवल दो बीमारियों के पहले 'the' का प्रयोग होता है। जैसे-
The measles (खस), the mumps (कंठमाला का रोग) ।
(ii) Breakfast, lunch, dinner. (Thii) Hell, Heaven, God.
अपवाद the dovil, the Pope.
(regular meala) (अपनी किस्म की एक)
(8) Appoint, elect, make और crown के बाद आने वाले Nouns के पहले जो complement का काम करते हैं. किसी Article का प्रयोग नहीं होता। जैसे-
1. They made him Emperor
8. He was crowned King. नाम के पहले किसी Article का प्रयोग नहीं करते। जैसे-
(७) खेलों के 11 play hockey.
2. He was appointed principal.
2. 11e does not play football.
Article के होगा। जैसे-
Poot was a post of Nabern Capital हो लिखना चाहिए। 11 के पहले किसी Article का प्रयोग नहीं होता। जैसे-
2 Sy is a Alder
June is the bottest month
&aders can gore be far behind?
(22) Rative Case Nome* Article - Sit down, boys
Go them 25Article का नहीं होता--
byron by aar, dy so, by water, by land, by hand, by name, by mistake, by on sale on day on foot, on land, on demand
home of sight, at noon, at sunrise, at case, at hand, at arm's length, at
intreble, and, in question, in hand, in fact, in front of, in favour of Tel to gee ear, to turn tail, to send word, to lose heart, to follow suit, to take to task, to set
se, do catch fire
last awk, next month last year, next year.
Repetition of the Article (उपपद की पुनरावृत्ति)
111 जब दो या दो से अधिक Adates एक ही Noun को qualifi करें और वे Connective 'and' से जुड़े हो तो
Sective के हो आता है। जैसे-
1 The red and white flower.
2 Istwa black and white cow, (one conc) Adjective भिन्न-भिन्न Nouns को qualify करें तो Article प्रत्येक Adjective के
है। जैसे-
(one flourer)
The red and the white flower
है कि दो फूल है एक लाल रंग का और दूसरा सफेद रंग का । नोट- Non Plural में है Article को दोहराने की आवश्यकता नहीं है। जैसे-
1. The first and seccod chapters are interesting.
2. The French and English left the field. (5) जब दो या दो से अधिक Nouns एक ही व्यक्ति या वस्तु से सम्बन्ध रखते हैं तो Article केवल पहले Noun के
ते आता है। जैसे-
The Secretary and Manager has come (यहाँ एक हो व्यक्ति दोनों पदों पर है 1) (4) जब दो या दो से अधिक Nouns भिन्न-भिन्न व्यक्तियों या वस्तुओं से सम्बन्ध रखते हैं तो Article प्रत्येक Noun के
प्रयुक्त होता है। जैसे-
The Secretary and the Manager have come. (यहाँ दोनों पदों पर भिन्न-भिन्न व्यक्ति हैं 1) ((5) Hal/ शब्द के परचा Article अथवा a आता है। जैसे-
half an hour, half a year.
116) Sauch के बाद अथवा an आता है। जैसे-
1 I have never seen such an accident in my life. 2. She is interested in such a thing.
(7) यदि विशेषण से पूर्व 30 आये तो विशेषण तथा संज्ञा के बीच Article a अथवा का प्रयोग होता है। जैसे-
1. Halku had no sleep in so cold a night. 2. Brutus faced so furious an army.
Comments