ग्रामीण विकास
ग्रामीण विकास अन्य सम्बन्धित शीर्षक- भारतीय कृषि में विज्ञान का योगदान किसान भारतीय कृषि, ग्रामीण विकास: भारतीय परिप्रेक्ष्य में ग्रामोत्थान की नवीन योजनाएँ भारत का कृषि के क्षेत्र में विकास व पिछड़ापन। प्रस्तावना, . कृषकों की सामाजिक समस्याएँ, . आर्थिक समस्याएँ, . गाँवो की वर्तमान स्थिति, . भारत में कृषि की स्थिति, . भारतीय कृषि में विज्ञान का योगदान, . गाँवों के विकास हेतु नवीन योजनाएँ, . राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक, . कृषि अनुसंधान और शिक्षा, . बागवानी, . फसलों के मौसम, . उद्योगों के विकास में कृषि का योगदा न, . उपसंहार प्रस्तावना- भारत एक कृषिप्रधान देश है। यहाँ की अधिकांश जनता ग्रामों में निवास करती है। यह कहना भी सर्वया उचित ही प्रतीत होता है कि ग्राम ही भारत की आत्मा है. लेकिन रोजगार और अन्य सुविधाओं के कारण ग्रामीण शहरों की ओर पलायन कर रहे हैं। ग्रामीणों के इस पलायन को रोकने के लिए सरकार को गाँवों के विकास की ओर ध्यान देना होगा, अन्यथा इससे कृषि उत्पादन भ...